Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajasthan Gk notes no.35 | राजस्थान के प्रमुख त्यौहार एवं रिति रिवाज

Rajasthan general knowledge notes in hindi for all upcoming rajasthan state level competitive exams, rajasthan gk notes in hindi pdf, rajasthan current gk notes 2017,
Add caption

important festivals and culture of rajasthan:- 

प्रमुख त्यौहार एवं रीति रिवाजः-


  • सांझी पूजन सम्बन्धित है- अविवाहित कन्याओं से
  • हिंदू पंचाग के अनुसार छोटी तीज का त्योहार किस माह में मनाया जाता है- श्रावण
  • गणगौर त्यौहार की तिथि है- चैत्र शुक्ल तृतीया
  • राजस्थान में त्यौहारों का आगमन किस त्यौहार से माना जाता है- श्रावण तीज 
  • अजमेर जिले का कौनसा स्थान कोड़ामार होली उत्सव हेतु प्रसिद्ध है - भिनाय
  • मरु महोत्सव आयोजित किया जाता है- जैसलमेर
  • धींगा गणगौर किस शहर की प्रसिद्धि है- उदयपुर
  • बढ़ार कब आयोजित किया जाता है- विवाह के अवसर पर
  • सर्वाधिक बाल-विवाह कब होते है- आखातीज पर
  • दासी को पत्नी के रूप में स्वीकार करने के बाद उसे क्या कहा जाता था- पासवान, पड़दायत, खवासन
  • पत्थर मार होली के लिये प्रसिद्ध जिला है- बाड़मेर
  • जलझूलनी एकादशी मनायी जाती है- भाद्रपद शुक्ल एकादशी को
  • वैशाख कृष्ण तृतीया के दिन धींगा गणगौर किस महाराणा के शासनकाल में शुरू हुआ- अमरसिंह
  • राजस्थान में कहाँ का कजली तीज का त्यौहार एवं मेला प्रसिद्ध है- बूँदी
  • छोटी तीज का त्यौहार किस महीने में मनाया जाता है- श्रावण 
  • अक्षय तृतीया मनाई जाती है - वैशाख शुक्ल तृतीया को
  • करवा चैथ का व्रत मनाया जाता है- कार्तिक कृष्णा चतुर्थी को 
  • राजस्थान में प्रत्येक वर्ष के चैत्र मास में गणगौर पूजन उत्सव दिवस की तिथि है- शुक्ल पक्ष 3 
  • वर्ष प्रतिपदा मनाया जाता है- चैत्र शुक्ल एकम् 
  • राजस्थान में बड़ी तीज मनाई जाती है- भाद्र कृष्ण तृतीया को
  • ईस्टर का पर्व किसके पूर्नजन्म के उपलक्ष्य में मनया जाता है- ईसा मसीह 
  • खेजड़ी वृक्ष की पूजा किस पर्व पर की जाती है- दशहरे पर
  • जन्माष्टमी पूजन किस तिथि को किया जाता है- भाद्रपद कृष्ण अष्टमी
  • होली का त्यौहार कब मनाया जाता है- फाल्गुन पूर्णिमा
  • बेटी का पहला प्रसव होने पर उसके पीहर द्वारा जवाँई व उसके संबंधियों को भेंट देना कहलाता है- कोथला

Post a Comment

0 Comments