Ticker

6/recent/ticker-posts

RPSC LDC TYPING TEST REVIEW AND EXPECTED CUT OFF 2017

RPSC LDC EXPECTED CUT OFF MARKS after typing test AND TYPING TEST REVIEWS 7,8 MARCH 2017


हैलो दोस्तों आज हम बात करेंगे आरपीएससी द्वरा आयोजित क्लर्क ग्रेड-2 की टाइपिंग टेस्ट के बारे में और अनुमानित मेरिट के बारे में, सबसे पहले तो में आपको बता दूं की टेस्ट में क्या क्या आ रहा है।-

दोस्तों टेस्ट बिल्कुल मोक टेस्ट(mock test) जैसा हि दिया गया था।efficiency excel test में 15-15 entries थी और सिंपल formulas लगाने थे जैसेः- sum,min,max,average etc और मेरे हिसाब से अधिकतम बच्चो ने इसको कर लिया होगा आसानी से, इसके अलावा टाइपिंग स्पीड टेस्ट में मैटर ठिक था हिंदी में 29 लाईने थी और अंग्रेजी में 36 लाइनें थी। मेरे हिसाब से मेरिट भी स्पीड टेस्ट और रिटन पेपर के marks पर हि depend है,


और जैसा की आपने भी देखा होगा काफी थी ज्याद बच्चे नहिं हुए है। तो इस वजह से भी मेरिट थोडि सी उपर हो भी सकती है पर कहना मुश्किल है

अब बात करते हैं की मेरिट कितनी जानी चाहिए देखो यार अब ये तो कहना मुश्किल हैं बिल्कुल तो क्योंकि इतने स्टूंडेट में सबका अंदाजा लगाना मुश्किल होता है पर फिर भी जिस हिसाब से प्री का रिजल्ट था (40%) और पोस्ट 7700 के लगभग हैं तो मुझे लगता हैं,

 कि कट आॅफ सामान्य की 175-190 तक जा सकती है। बाकि ओ बी सी की 5-7 अंक कम मान लिजिए। ,

आप लोगो को क्या लगता है। ? आपके हिसाब से क्या रहेगी कट आफ ? अगर कोई आईडिया हो तो आप कमेंट में बता सकते है सिर्फ अपने Gmail account से Login करके आप कमेंट कर सकते है आसानी से।

और हमने एक पोल भी शुरू किया हैं जो की आपको साईट के होम पेज पर मिल जायेगा आप अपने expected marks बता सकते है। हमें उसके जरिए और पोल का रिजल्ट भी देख सकते है।

और आप नीचे दिये हुए लिंक पर जाकर भी पोल कर सकते है


click here for poll link :- POLL 



thank you friends feel free to comment below...

Post a Comment

1 Comments

  1. I want to know ki mein form ke time PE obc mein tha aur ab Gen mein phir koi problem aayegi kya

    ReplyDelete